Petrol Pumps Closed in Pune: पुणे में शाम 7 बजे के बाद बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, बढ़ेगी लोगों की मुश्किलें, जानें क्या है कारण?
Petrol pumps will remain closed in Pune (Credit-Wikimedia commons)

Petrol Pumps Closed in Pune: पुणे (Pune) के लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना होगा. क्योंकि पुणे पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (Petrol Pump Dealers Association) ने शाम 7 बजे के बाद पेट्रोल पंप बंद करने का फैसला लिया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है की पुणे में कुछ दिनों में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर लगातार हमले (Attack) की घटनाएं सामने आई है. जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.बढ़ती हिंसा को देखते हुए पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन, पुणे ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं करती है, तो शहर के पेट्रोल पंपों को शाम 7 बजे के बाद सेवा बंद करनी पड़ सकती है.

हाल ही में भैरोबा नाला क्षेत्र में इंडियन ऑयल के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है. इससे पहले येरवडा में भी ऐसा ही हमला हुआ था. ये भी पढ़े:VIDEO: पुणे में PMPL बस के ड्राइवर की दादागिरी! यात्री के साथ की मारपीट, बेल्ट से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों से की सख्त कार्रवाई की मांग

पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए बताया कि मामले को पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे ग्रामीण के पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया गया है. एसोसिएशन का कहना है कि रात की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी असुरक्षित महसूस (Employees Unsafe) कर रहे हैं और लगातार हो रहे हमलों से उनमें डर का माहौल है.एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की पंप कर्मचारी शहर के लिए आवश्यक सेवा प्रदान करते हैं. उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.किसी भी कर्मचारी पर हमला पूरे सिस्टम पर हमला माना जाएगा और इसका कड़े रूप में जवाब दिया जाएगा.

लगातार बढ़ रहे है हमले

 

बता दें की पुणे ही नहीं महाराष्ट्र में कई जगहों पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई है. अब देखना ये होगा की पुलिस (Police) किस तरह से पेट्रोल पंप कर्मचारियों की समस्या को हल करती है.