VIDEO: पुणे में PMPL बस के ड्राइवर की दादागिरी! यात्री के साथ की मारपीट, बेल्ट से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
Credit-(X,@ThePuneMirror)

 पुणे, महाराष्ट्र: पुणे शहर से रोजाना कई विवादित घटनाएं सामने आती है. अब ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें पीएमपीएल के बस ड्राइवर ने एक पैसेंजर की ही पिटाई कर दी. ये घटना मनपा से तलेगाव ढमढेरे जा रही है बस में हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि बस ड्राइवर पैसेंजर के साथ बेल्ट से मारपीट कर रहा है. जबकि लोग उसको समझाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान ड्राइवर काफी गुस्से में होता है. दुसरे लोगों ने आरोप लगाया है की ड्राइवर नशे में था. ये घटना शिक्रापूर के चाकण चौक के पास हुई. इस घटना के बाद काफी देर तक चौक में लोगों की भीड़ रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: पुणे की पीएमपीएल की बस में महिला सीट पर पैर रखकर बैठी, कंडक्टर ने किया मना तो करने लगी विवाद, वीडियो देखकर आपको भी आएगा गुस्सा

यात्री के साथ बस ड्राइवर ने की मारपीट

चालक पर नशे में होने का आरोप

कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि चालक नशे की हालत में था, और बस चलाते समय भी वह अजीब और चिड़चिड़ा दिखाई दे रहा था. उसकी यह हरकत यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

पीएमपीएल पर फिर उठे सवाल

इस घटना के बाद एक बार फिर पीएमपीएल बस चालकों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी बस चालक की हिंसक व्यवहार की खबर सामने आई हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है.