VIDEO: गाजियाबाद में पेट्रोल पंप पर हुआ विवाद, दबंगों ने जमकर कर्मचारी की पिटाई कर दी, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@bstvlive)

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दबंगों की मारपीट के कई वीडियो सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई. कई बदमाशों ने मिलकर इस कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये जानकारी सामने आई है कि पेट्रोल कम डालने के बाद इन लोगों ने कर्मचारी से विवाद किया और इसके बाद इसकी पिटाई कर दी.

ये घटना गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले पावी के एक पेट्रोल पंप पर हुई है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Kanpur Petrol Pump Video: कानपुर में पेट्रोल पंप पर पुलिस वाले ने कुछ लोगों के साथ की लूटपाट, मैनेजर और सेल्समैन को पीटा भी गया (Watch Video)

पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट 

पेट्रोल कम डालने के शक में कर्मचारी की पिटाई

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम डालने को लेकर विवाद किया और इसके बाद दबंगों ने कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद काफी देर तक पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी का माहौल रहा.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की पहचान कर आरोपी खुर्शीद, राशिद उर्फ खुर्शीद, शहजाद, भूरा उर्फ फुरकान और मोइन निवासी पावी सादकपुर को ग्राम पावी से गिरफ्तार किया गया.