नई दिल्ली. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम ने माथे पर बल ला दिया है. पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 13 पैसे तक की बढ़त दर्ज की गई है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में में पेट्रोल 83 रुपये और मुंबई में 13 पैसों की बढ़त के साथ 90.35 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 74.24 रुपये और 78.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं मेट्रो शहर की बात करें तो कोलकाता में 84.82 और चेन्नई में पेट्रोल 86.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल कोलकाता में 76.09 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और प्रदर्शन कर रही है.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.00 per litre & Rs 74.24 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.35 per litre & Rs 78.82 per litre, respectively. pic.twitter.com/TjSe5hPTNS
— ANI (@ANI) September 27, 2018
ऐसे जाने दाम
यदि आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. या फिर शहरों के कोड दिए गए हैं. जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.
गौरतलब हो कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.