नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के बढ़ते दामों ने चिंता बढ़ा रखी है. चौकानेंवाली बात यह है कि डीजल के दाम में बुधवार को भी बढ़ोतरी की गई है. जिससे अनुसार 18वें दिन भी डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. लेकिन 17 दिनों की लगतार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढे हैं. आज डीजल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली (Delhi) में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं अगर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 79.76 रुपये है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस बढ़ोतरी के साथ ही देश में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. अब डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है. इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि डीजल की कीमत फिलहाल कई शहरों में पेट्रोल से कम है. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में डीजल 72.03 रुपये लीटर, मायानगरी मुंबई में डीजल 78.22 रुपये लीटर,चेन्नई में 77.17 रुपये लीटर बिक रहा है. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: तीन दिन विराम के बाद फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इन प्रमुख शहरों के रेट
ANI का ट्वीट-
Petrol and diesel prices at Rs 79.76/litre (no increase) and Rs 79.88/litre (increase by Rs 0.48), respectively in Delhi today. pic.twitter.com/ojKPS2XzfU
— ANI (@ANI) June 24, 2020
ज्ञात हो कि डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्ट की लागत में भी इजाफा होता है. ऐसे में इसका असर सीधे महंगाई से भी जोड़ा जाता है.अगर इसकी कीमतों में लगाम नहीं लगी तो आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़नी तय है.