नई दिल्ली: पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भावों में लगातार छठे दिन यानी रविवार को भी बढ़ोतरी की है. जिसके बाद से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 96.69 रुपये और 87.20 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं. Petrol Rates in Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार पहुंचा, पंपों पर बिक्री हुई बंद
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भोपाल के पेट्रोल पंप पर आये एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि “सरकार को महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए. तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी प्रभावित हो रहा है.” वहीं, प्रीमियम पेट्रोल (Premium Petrol) के दाम बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं. जिससे भोपाल के पेट्रोल पंपों पर इसकी बिक्री बंद कर दी गई है. भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. भोपाल में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.38 रुपये थी.
Price of petrol & diesel in Madhya Pradesh's Bhopal at Rs 96.69 per litre and Rs 87.20 per litre respectively today
"The government should control inflation. The continuous hike in fuel prices is affecting the common man," says a local pic.twitter.com/2ztjXuMF0T
— ANI (@ANI) February 14, 2021
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 88.73 रुपये, 90.01 रुपये, 95.21 रुपये और 90.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 79.06 रुपये, 82.65 रुपये, 86.04 रुपये और 84.16 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
तेल विपणन कंपनियां दोनों वाहन ईंधनों के दाम में इजाफा कर देश के उपभोक्ताओं को रोज महंगाई के झटके दे रही हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी को बताया जा रहा है. बेंचमार्क कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 2.49 फीसदी की तेजी के साथ 62.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. बीते एक महीनें में ब्रेंट के भाव में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.