आज भी गिरे ईधन के दाम, पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी कटौती की. आज पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी की वजह से यह सिलसिला अभी जारी रह सकता है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दिल्ली में 10 सितंबर के बाद पेट्रोल का भाव सबसे निचले स्तर पर आ गया है. इससे पहले चार अक्टूबर को राजधानी में पेट्रोल सबसे ऊंचे स्तर 84 रुपये प्रति लीटर पर चला गया था.

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में आज पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.

डीजल का दाम मुंबई में 11 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर है. पिछले दिनों चार अक्टूबर को मुंबई मे डीजल 80.10 रुपये लीटर हो गया था.  चार अक्टूबर को मुंबई में पेट्रोल सबसे ऊंचे स्तर पर 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

यह भी पढ़े- गुड न्यूज! आज 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भी गिरे दाम

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 66.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.