नई दिल्ली: लगातार नौवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. दरअसल दामों में कटौती के पीछे की वजह इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया का मजबूत होना माना जा रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 80.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 86.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में आज पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है, लेकिन यह नरमी अल्पावधि के लिए होगी, क्योंकि ईरान चार अक्टूबर से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद परिदृश्य में बदलाव आने की संभावना है. इसके अलावा, सर्दियों में अमेरिका में कच्चे तेल की खपत मांग बढ़ने और गिरावट पर चीन की खरीदारी बढ़ने की सूरत में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है.
Petrol&diesel prices in #Delhi today are Rs 80.85 per litre (decrease by Rs 0.25) & Rs 74.73 per litre (decrease by Rs 0.07), respectively. Petrol&diesel prices in #Mumbai today are Rs 86.33 per litre (decrease by Rs 0.25) & Rs 78.33 per litre (decrease by Rs 0.08), respectively. pic.twitter.com/fVdzyo9fnV
— ANI (@ANI) October 26, 2018
पिछले 21 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का भाव करीब 11 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है और तेल बाजार विश्लेषक फिलहाल नरमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के भाव में और कमी आ सकती है. भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है.
बीते नौ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.98 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल का दाम 96 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी, डीजल के दाम 59.70 रुपये प्रति लीटर थी. लगातार 8वें दिन पेट्रोल के दाम घटने से लोगों को मिली राहत, डीजल 5 पैसे सस्ता