लगातार 8वें दिन पेट्रोल के दाम घटने से लोगों को मिली राहत, डीजल 5 पैसे सस्ता
पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है. पेट्रोल के दाम में गुरुवार को लगातार आठवें दिन गिरावट जारी रही जबकि डीजल का दाम भी कम हुआ. दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 10 पैसे प्रति लीटर कम हुआ. वहीं एक दिन स्थिर रहने के बाद डीजल का दाम पांच पैसे प्रति लीटर घट गया है.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल 81.16 रुपये, 83.00 रुपये, 86.63 रुपये और 84.34 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटने के बाद क्रमश: 74.80 रुपये, 76.65 रुपये, 78.41 रुपये और 79.09 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थीं.

यह भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का तोड़ निकालने के लिए तेल कंपनियों के सीईओ से मिले PM मोदी 

बता दें कि तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के पीछे कच्चे तेल के दाम का कम होना है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 20 दिनों में कच्चे तेल की कीमतें करीब 10 डॉलर प्रति बैरल कम हुई. भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है.

इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी, डीजल के दाम 59.70 रुपये प्रति लीटर थी. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव से तय होती हैं क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का करीब 80 फीसदी तेल आयात करता है.