नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी वृद्धि से मोदी सरकार चिंतित है. इसी का हल निकालने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों (सीईओ) से मिले और अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पैदा हुए संकट से निपटने के दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा की.
जनता की जेब पर तेल के दाम से पड़ रहे बोझ को हलका करने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई रुपये की कमी की थी. इसके अलावा कई राज्यों ने भी केंद्र सरकार की अपील के बाद पेट्रोल और डीजल पर टैक्स को कम किया जिससे तेल के दाम तक़रीबन पांच रुपए तक कम हो गए थे. परंतु धीरे-धीरे दाम बढ़कर फिर पुरानी स्थिति में आ गए हैं और जनता को इसका कोई विशेष फायदा नहीं मिल सका.
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान विश्व भर से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने पिछले 4 वर्षों में व्यापार करने में आसानी और विशेष रूप से भारत में ऊर्जा क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.
खबरों की मानें तो अब पीएम मोदी खुद इस पूरे मुद्दे को देखने रहे है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 8 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. यहां पेट्रोल की कीमत 88.18 रुपये प्रति लीटर और डीलज की कीमत 79.11 रुपये प्रति लीटर है.