नई दिल्ली: रविवार को तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट मिली. इस गिरावट के साथ आम आदमी को तेल के दामों में कुछ राहत जरुर मिली है. रविवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे तो डीजल की कीमत में 17 पैसे की गिरावट हुई. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.19 रुपए प्रति लीटर है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में 18 पैसे की गिरावट हुई. इसी के साथ शहर में पेट्रोल की कीमत 87.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है.
राजधानी दिल्ली में शनिवारको पेट्रोल 81.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.36 रुपए प्रति लीटर की दर पर था. वहीं मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 87.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था.
Petrol & diesel prices in #Delhi are Rs 81.74 per litre (decrease by Rs 0.25) and Rs 75.19 per litre (decrease by Rs 0.17), respectively. Petrol & diesel prices in #Mumbai are Rs 87.21 per litre (decrease by Rs 0.25) and Rs 78.82 per litre (decrease by Rs 0.18), respectively. pic.twitter.com/cDQSW0Zma4
— ANI (@ANI) October 21, 2018
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.83 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.69 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.