Petrol and Diesel Price Today: 15 दिन बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम
Representational Image | (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 15 अप्रैल : पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में एक पखवाड़े के बाद फिर राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की. पेट्रोल दिल्ली में 16 पैसे, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 14 पैसे, जबकि मुंबई में 15 पैसे और चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर घट गया है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव गुरुवार को घटकर क्रमश: 90.40 रुपये, 90.62 रुपये, 96.83 रुपये और 92.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश: 80.73 रुपये, 83.61 रुपये, 87.81 रुपये और 85.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.

इससे पहले लगातार 15 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी रही. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल के दाम में चार दिनों से जारी तेजी के बाद आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने के आसार कम है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव नौ अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (ICE) 62.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जो बढ़कर अब 66.69 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इन चार दिनों में कच्चे तेल के भाव में करीब चार डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश को गुजरात से Remediesvir Injection की 25,000 शीशियां मिली

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जून डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को बीते सत्र से 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 66.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के मई डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 63.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.