Pregnant Elephant Death In Kerala: हैदराबाद के व्यक्ति ने केरल हथिनी मामले में 2 लाख के इनाम का किया ऐलान
केरल में हाथी की मौत (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद, 5 जून: हैदराबाद के एक पशु प्रेमी ने केरल में हुई हथिनी (Elephant) की मौत के मामले पर आरोपियों की जानकारी पुलिस को देने वाले व्यक्ति को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. एक किसान बी.टी. श्रीनिवासन ने कहा कि वह उस घटना पर हैरान थे, जिसमें हाथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिलाया गया, जिससे गर्भवती हाथिनी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.

मेडक जिले में धान की खेती करने वाले श्रीनिवासन ने कहा, "मैं अपनी व्यक्तिगत बचत से दो लाख रुपये का इनाम उस व्यक्ति को देना चाहूंगा, जो बदमाशों के बारे में जानकारी देगा." उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हथिनी के साथ ऐसा क्रूर कृत्य किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में 1 गिरफ्तार, राज्य वन मंत्री ने कहा- जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे

श्रीनिवासन ग्रेटर हैदराबाद में युनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस के महासचिव भी हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति को मामले में आरोपियों का दोष सिद्ध होने पर इनाम मिलेगा.