गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश: पिछले कुछ दिनों से बाहर की खाने की चीजों में और ऑनलाइन मंगवाए गए खाने में कीड़े मिलने की काफी घटनाएं सामने आ रही है, कुछ दिन पहले समोसे में मेंढक की टांग भी मिली थी, अब ऐसे में गाजियाबाद में एक बार फिर समोसे में मकड़ी निकली है. जिसके कारण हडकंप मच गया है और ग्राहकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है.
ये मामला राजनगर एक्सटेंशन का बताया जा रहा है. यहांपर श्री धारा डेयरी से एक ग्राहक ने समोसा लिया तो उसे खाते समय समोसे में एक मरी हुई मकड़ी दिखाई दी. इस घटना के बाद ग्राहक ने डेयरी संचालक को भी इसको लेकर जानकारी दी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया और ग्राहक ने दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ये भी पढ़े:VIDEO: गाजियाबाद में समोसे में मिली मेंढक की टांग, बीकानेर स्वीट्स के मालिक को हिरासत में लिया गया
समोसे से निकली मरी हुई मकड़ी
गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग के बाद अब निकली मकड़ी....खाते-खाते अचानक दिखी तो उड़ गए होश pic.twitter.com/1Ry1GNqVei
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) October 7, 2024
जानकारी के मुताबिक़ यश अरोड़ा नाम के शख्स ने राजनगर एक्सटेंशन के पास के श्री धारा डेयरी से समोसा खरीदा था. इस दौरान खाते -खाते उन्हें समोसे में एक मरी हुई मकड़ी दिखाई दी जो आलू से चिपकी हुई थी. उन्होंने इस समोसे को दुकानदार को भी दिखाया.
कुछ महीने पहले आईसक्रीम में इंसान की उंगली मिली थी, इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में भी इल्लियां मिली थी, कुछ दिन पहले गाजियाबाद के ही इंदिरापुरम में एक बड़े स्वीट शॉप में समोसे में से मेंढक की टांग मिली थी. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में भी लिया था. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @RajuSha98211687 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.