हाथरस, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी की घटनाएं बढ़ने लगी है. खुलेआम महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की जा रही है. ऐसी ही एक घटना में छेड़खानी करनेवाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. ऐसी ही एक घटना हाथरस में सामने आई है. जहांपर एक महिला के साथ एक मनचले ने छेड़खानी की, इसके बाद महिला के परिजन और लोगों ने इस मनचले की लात और घूसों से जमकर पिटाई की.
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @shivangtimori नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: लड़की से छेड़खानी करनेवाले मनचले की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई, पुलिस के हवाले किया, कोल्हापुर के गडहिंग्लज का वीडियो आया सामने
मनचले की लोगों ने की पिटाई
हाथरस शहर के बीचों-बीच मनचले की हुई जमकर पिटाई… महिला पर कमेंट कस रहा था मनचला… शहर के घण्टाघर के पास की घटना।#Hathras @hathraspolice pic.twitter.com/661gbXo01F
— Shivang Timori (@shivangtimori) March 3, 2025
भरें बाजार लोगों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक़ ये घटना हाथरस के घंटा घर के पास की है. ये युवक महिला पर कमेंट कर रहा था. जिसके बाद महिला के परिजन और लोगों ने इसकी लात घूसों से पिटाई कर दी.
छेड़खानी की घटनाएं पहले भी आई है सामने
उत्तर प्रदेश में छेड़खानी के मामले रोजाना सामने आ रहे है. कई बार पुलिस कार्रवाई करती है. लेकिन कई बार छेड़खानी करनेवाले मनचले बच जाते है. कई बार युवतियों और महिलाओं के साथ कई गंभीर घटनाएं भी होते है.













QuickLY