VIDEO: महिला से छेड़खानी करनेवाले मनचले की लोगों ने सड़क पर की पिटाई, हाथरस का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@shivangtimori)

हाथरस, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी की घटनाएं बढ़ने लगी है. खुलेआम महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की जा रही है. ऐसी ही एक घटना में छेड़खानी करनेवाले युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. ऐसी ही एक घटना हाथरस में सामने आई है. जहांपर एक महिला के साथ एक मनचले ने छेड़खानी की, इसके बाद महिला के परिजन और लोगों ने इस मनचले की लात और घूसों से जमकर पिटाई की.

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @shivangtimori नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: लड़की से छेड़खानी करनेवाले मनचले की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई, पुलिस के हवाले किया, कोल्हापुर के गडहिंग्लज का वीडियो आया सामने

मनचले की लोगों ने की पिटाई

भरें बाजार लोगों ने की पिटाई

जानकारी के मुताबिक़ ये घटना हाथरस के घंटा घर के पास की है. ये युवक महिला पर कमेंट कर रहा था. जिसके बाद महिला के परिजन और लोगों ने इसकी लात घूसों से पिटाई कर दी.

छेड़खानी की घटनाएं पहले भी आई है सामने

उत्तर प्रदेश में छेड़खानी के मामले रोजाना सामने आ रहे है. कई बार पुलिस कार्रवाई करती है. लेकिन कई बार छेड़खानी करनेवाले मनचले बच जाते है. कई बार युवतियों और महिलाओं के साथ कई गंभीर घटनाएं भी होते है.