Action Against Tourists In Lonavala: राज्य में जमकर बारिश हो रही है.जिसके कारण लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. धोखादायक होने की वजह से पर्यटन स्थलों पर भी जाने पर पाबंदी कई जगहों पर लगाई गई है. बावजूद इसके ऐसी धोखादायक जगहों पर जाने से भी लोग बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों पर लोनावला पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है की 12 पर्यटकों पर मामला दर्ज किया गया है. लोनावला में कुछ दिन पहले झरने में बहने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कई जगहों पर पर्यटकों के जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. ये भी पढ़े :Ratnagiri Shocking Video: दोस्तों की आंखों के सामने नदी में बह गया युवक, रत्नागिरी के खेड तहसील के शेल्डी डैम की घटना
ठाणे जिले में भी पाबंदी लगाई गई थी. जानकारी के मुताबिक़ सहारा पुलिया के सामने के पहाड़ पर स्थित झरने के पीछे के पहाड़ पर घूमनेवाले 7 पर्यटकों पर मामला दर्ज किया गया है और इसके साथ ही टाइगर पॉइंट पर मस्ती करनेवाले 5 लोगों पर कार्रवाई की गई है.
शनिवार से लोनावला परिसर में जोरदार बारिश शुरू है. जिसके कारण झरने भर-भरके बहने लगे है और इन झरनों को देखने के लिए और यहांपर नहाने के लिए रोजाना कई पर्यटक पहुंचते है, लेकिन प्रशासन की पाबंदी के कारण और अब कार्रवाई करने से उम्मीद की जा सकती है की ऐसी खतरनाक जगहों पर लोग कुछ दिनों तक नहीं जाएंगे.