Pune: पुणे में पिकनिक मनाने गए चार बच्चों समेत पांच डूबे
Road Accident (img: File photo)

 Pune:  लोनावाला हिल स्टेशन के निकट एक झरने में एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए और डूब गए. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. लोनावाला पुलिस स्टेशन के प्रभारी मयूर अग्नवे ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई. जब बच्चे व कुछ अन्य लोग भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने का आनंद लेने गए थे.  यह भी देखें :- Bhandara Horrific Accident: शादी के लिए रायपुर से नागपुर जा रही तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई, मां समेत डॉक्टर बेटे की हुई मौत, भंडारा के साकोली की घटना

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की शिकार महिला की उम्र करीब 40 वर्ष और बच्चों की उम्र 4 से 8 वर्ष के बीच है. येे सभी पुणे के सैय्यद नगर के निवासी थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे झरने के तल पर काई लगे पत्थरों पर फिसलकर पानी के वेग में बह गए होंगे और डूब गए होंगे. अग्नवे ने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिस की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.