Bhandara Accident : भंडारा जिले में साकोली के फ्लाईओवर पर शनिवार रात को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. शादी में रायपुर से नागपुर कार से जा रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें कार में बैठे डॉक्टर और उनकी मां की मौत हो गई तो वही एक 14 साल का घायल लड़के का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है की कार की रफ़्तार काफी तेज थी, कार से नियंत्रण छुटने के कारण कार फ्लाईओवर के डिवाइडर से जाकर टकरा गई.
इस भीषण सड़क हादसे में 52 वर्षीय डॉ.सुफल गजभिये की और उनकी 85 वर्षीय मां कांता गजभिये की मौत हो गई तो वही 14 साल के शिवान गजभिये की हालत गंभीर है और उसका साकोली के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बच्चे की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है. ये भी पढ़े :UP: हमीरपुर के मुस्कुरा पुलिस थाने की गाड़ी ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, वीडियो CCTV में कैद
इस एक्सीडेंट के बाद परिसर में खलबली मच गई थी. जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर सुफल अपने बड़े भाई के बेटे की शादी में अपने परिवार के साथ रायपुर से नागपुर की ओर जा रहे थे. साकोली के फ्लाईओवर पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से उनका कार से नियंत्रण छुट गया.
कार तेज रफ़्तार से थी , जिसके कारण वो स्लिप होकर डिवाइडर से जा टकराई . ये एक्सीडेंट इतना भीषण था की डॉक्टर सुफल और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी थी. इस घटना के बाद शादी के घर में भी मातम पसर गया है.