Lonavala waterfall Tragedy: लोनावाला में पिकनिक मनाने गए डूबे 5 लोगों में अभी भी दो शव लापता, खोजने के लिए आज फिर चलाया जा रहा है अभियान- VIDEO
Pune Tragedy - ANI

Lonavala waterfall Tragedy: पुणे के लोनावाला में एक परिवार रविवार को पिकनिक मनाने गया था. पिकनिक मनाने के दौरान परिवार के पांच लोग भुशी बांध के पास झरने में डूब गया. हादसे के बाद तीन शव झरने से बरामद कर लिए गए थे. लेकिन दो शव अभी भी लापता है. जिन्हें खोजने के लिए आज भारतीय नौसेना के गोताखोरों की एक टीम द्वारा फिर से अभियान चलाया जा रहा है. ताकि उनके शव बरामद किया जा सके.

झरने में डूबकर जान गंवाने वालों में एक महिला समेत चार बच्चे शामिल हैं.  रविवार को पांच लोगों में महिला समेत दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए थे. लेकिन कल शाम को अंधेरा हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था. झरने में  बहने के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बहाव के बीच यह परिवार चीख पुकार के बीच पानी में देखते ही देखते बह गया. यह भी पढ़े: Pune Tragedy: पुणे में पिकनिक मनाने गए चार बच्चों समेत पांच डूबे

लोनावाला हादसा:

देखें वीडियो:

पुणे के सैय्यद नगर के निवासी  है:

लोनावाला पुलिस स्टेशन के प्रभारी मयूर अग्नवे ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई. जब बच्चे व कुछ अन्य लोग भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने का आनंद लेने गए थे. इसी बीच एक महिला उसके चार बच्चे झरने में तेज बहाव के चलते गए. ये सभी पुणे के सैय्यद नगर के निवासी थे.