किसान प्रदर्शन: राष्ट्रीय राजधानी में अब भी यातायात प्रभावित
Photo Credits:PTI

नयी दिल्ली, 2 दिसम्बर: केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल होने के प्रमुख मार्गों पर लगातार सात दिनों से डटे होने के कारण बुधवार को भी यातायात धीमा रहा और लोगों को, खासकर ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिंघु (Singhu) और टिकरी (Tikri) हरियाणा-दिल्ली (Haryana-Delhi) बॉर्डर को पुलिस ने यातायात के लिए अब भी बंद कर रखा है. वहीं शहर के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगने वाले गाजीपुर (Gazipur) बॉर्डर पर प्रदर्शन तेज हो गया है. दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर हो रहे प्रदर्शन के कारण राज्य को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग बंद है.

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के पास किसानों के प्रदर्शन के कारण ‘नोएडा लिंक रोड’ (Noida Link Road) पर चिल्ला बॉर्डर बंद है. लोगों से नोएडा जाने के लिए ‘नोएडा लिंक रोड’ की बजाय एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.’’ राष्ट्रीय राजधानी को गुड़गांव और झज्जर-बहादुरगढ़ से जोड़ने वाले दो अन्य बॉर्डर भी एहतियाती तौर पर बंद कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े:   Farmers Protest: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया.

यातायात पुलिस ने टिकरी, झाड़ौदा और झटीकरा बॉर्डर को भी हर तरह के ‘‘यातायात’’ के लिए बंद कर दिया गया है. बडूसराय बॉर्डर केवल दो-पहिया वाहनों के लिए खुला है. उसने कहा कि हरियाणा के लिए ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा (Kaapasheda), राजोकरी एनएच-8 (Raajokri NH-8), बिजवासन/ बजघेड़ा (Bijvaasan/Bajghega), पालम विहार (Paalam Vihar) और डूंडाहेड़ा (Dundaheda) बॉर्डर खुले हैं. यातायात को अन्य मार्गों पर परिवर्तित करने की वजह से जाम लग गया है.

उल्लेखनीय है कि नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की चिंताओं पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंगलवार को किसान प्रतिनिधियों ने ठुकरा दिया था. सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई उनकी लंबी बैठक बेनतीजा रही थी. अब दूसरी बैठक बृहस्पतिवार को होगी. इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर करीब एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)