Paytm IPO: पेटीएम का IPO खुला, यहां पढ़ें इसके बारे में सब कुछ
पेटीएम (Photo: PTI)

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की प्रमोटर वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का 18,300 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसका प्राइस बैंड 2080-2150 रुपए है. Paytm का इश्यू 8 नवंबर को खुल रहा है और 10 नवंबर को बंद होगा. EPFO डाल रहा है पीएफ अकाउंट में पैसे, ऐसे चेक करें आपके खाते में ब्याज की रकम आई या नहीं.

अगर Paytm का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले Coal India का इश्यू सबसे बड़ा था जो 2010 में आया था. Paytm ने 18,300 करोड़ रुपए में 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है जबकि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं.

यहां हम आपको इसकी अधिक जानकारी दे रहे हैं

  • इस IPO के जरिए मौजूदा निवेशक 10,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे, जबकि बाकी 8,300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी होंगे.
  • पेटीएम ने देश के सबसे बड़े शेयर बाजार में शामिल होने से पहले सिंगापुर सरकार सहित 100 से अधिक संस्थागत निवेशकों को ₹8,235 करोड़ के शेयर आवंटित किए.
  • पेटीएम का उद्देश्य आईपीओ से मिलने वाले रिटर्न का उपयोग "उपभोक्ताओं और व्यापारियों के अधिग्रहण और उन्हें प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं तक अधिक पहुंच प्रदान करने" जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए करना है.
  • कंपनी नए बिजनेस वेंचर्स, पार्टनरशिप और अधिग्रहण में भी निवेश करेगी और शेष धनराशि का उपयोग अन्य कॉर्पोरेट गतिविधियों के लिए किया जाएगा.
  • पेटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विजय शेखर शर्मा के अलावा, जापान के सॉफ्टबैंक, चीन के एंट ग्रुप और अलीबाबा के साथ-साथ एलिवेशन कैपिटल जैसे निवेशक आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी कम करने वाले शीर्ष निवेशकों में से हैं.
  • अगर Paytm का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले Coal India का इश्यू अब तक का सबसे बड़ा था. Coal India का इश्यू 2010 में आया था और इसने 15200 करोड़ रुपए जुटाए थे.
  • Paytm 18,300 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है. कुल इश्यू का 45 फीसदी फंड कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ही जुटा लिया है. Paytm का एंकर बुक भारत का सबसे बड़ा एंकर बुक है.