मैरिअट इंटरनेशन के सीईओ आर्ने सॉरेन्सन का वीडियो देखकर भावुक हुए Paytm के संस्थापक विजय शेखर, कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी देने का किया ऐलान

विजय शेखर शर्मा लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की, वह अपने अगले दो महीने की सैलरी पेटीएम के उन कर्मचारियों को देंगे, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है.

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. बिजनेस पर भी इसका पड़ रहा है. इस बीच Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की, वह अपने अगले दो महीने की सैलरी पेटीएम के उन कर्मचारियों को देंगे, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है. यह ऐलान उन्होंने मैरियट इंटरनेशनल के सीईओ आर्ने सॉरेंसन की एक वीडियो देखने के बाद किया. मैरिअट इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट और CEO आर्ने सॉरेन्सन से प्रभावित होकर शर्मा ने ऐलान किया है कि वो अपने अगले दो महीने की सैलरी पेटीएम के उन कर्मचारियों को देंगे, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है

पेटीएम बॉस विजय शेखर शर्मा ने मैरिअट इंटरनेशनल की एक ​ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस मैसेज को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाया. आर्ने से प्रभावित होकर अब मैं भी इस महीने और अगले महीने अपनी सैलरी नहीं लूंगा. मैं प्रतिबद्धता देता हूं कि यह पैसा इस कठिन दौर में पेटीएम के किसी कर्मचारी को दूंगा. यह भी पढ़ें- Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें. 

यहां देखें विजय शेखर शर्मा का ट्वीट- 

गुरुवार को मैरिअट इंटरनेशन के सीईओ आर्ने सॉरेन्सन (Arne Sorenson) ने घोषणा की थी कि मैरिअट और होटल इंडस्ट्री पर COVID-19 की वजह से वित्तीय नुकसान को देखते हुए वो इस साल आने वाले सभी महीनों की सैलरी और टॉप एग्जीक्युटिव टीम की 50 फीसदी सैलरी का इस्तेमाल कंपनी में लगाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा, ' बिजनेस पर 9/11 और 2009 की वित्तीय संकट से भी अधिक असर COVI-19 की वजह से हो रहा है.'

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) अपने ट्वीटस के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के साथ वे अपने कर्माचारियों की भी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है.

Share Now

\