पटना: बिहार (Bihar) में इन दिनों भारी बारिश की वहज से वहां का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. इसी कड़ी में ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार आज भागलपुर (Bhagalpur) में एक दीवार के गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और कई लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसा के बाद मौके पर पहुंचा बचाव दल अपने कार्य में लगा हुआ है.
वहीं दूसरी घटना में बिहार की राजधानी पटना (Patna) के खगौल (Khagaul) में आज एक पुराने पेड़ के गिर जानें से ऑटो में बैठे चार लोगों की मृत्यु हो गई. बता दें कि बिहार में इन दिनों मुसलाधार बारिश की वजह से रविवार को अलग-अलग हादसों में अब तक लगभग दस लोगों की मौत हो चुकी है.
Bihar: Three people died after a wall collapsed in Bhagalpur following heavy rain in the region, many feared trapped. Rescue teams at the spot pic.twitter.com/qWj4JIXc6S
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बता दें कि सूबे के 15 जिलों को जहां हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है तो वहीं रेल परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से 13 ट्रेनों को जहां रद्द कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- बिहार: नालंदा मेडिकल कॉलेज के कमरों में भरा पानी, मरीजों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना, देखें वीडियो
Patna: Four people died after a tree fell on an auto in Khagaul, following heavy rainfall in Bihar. pic.twitter.com/wXP3lyjVai
— ANI (@ANI) September 29, 2019
आपदा प्रबंधन विभाग ने जल जमाव के चलते लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जरुरत होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें. लोगों की सुविधाओं के लिए आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810 हैं.