पटना: तेज रफ्तार SUV ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचला, 3 की मौत, लोगों ने ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला
बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं इलाके में फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है जबकि एक घायल बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार चला रहे ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के अगमकुआं (Agamkuan) इलाके में फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को एक तेज रफ्तार एसयूवी (SUV) कार ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है जबकि एक घायल बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार चला रहे ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, कार में सवार एक अन्य शख्स को घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है. एक घायल है. एसयूवी में सवार एक शख्स की भी मौत हुई है. जांच (Investigation) चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में हुई. सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (11), रोहित (13) और हरेंद्र (9) के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें- बिहार: नवादा में बिजली के खंभे से टकराई बस, तीन यात्रियों की मौत, 12 घायल
घटना के बाद काफी देर तक आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करते रहे. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद लोगों ने जाम हटाया.