बिहार (Bihar) के नवादा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, नवादा (Nawada) जिले के कावाकोल (Kawakol) में यात्रियों से भरी बस बिजली के खंभे (Electricity Pole) से टकरा गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली के खंभे से टकराने के बाद हाईटेंशन तार के गिरने से बस में करंट आ गया और इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबिक 12 घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उधर, समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर की एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के बाबाधाम से वापस अपने घर मुजफ्फरपुर के जलालपुर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. यह भी पढ़ें- बिहार: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरकारी सेवाओं की खुली पोल, एम्बुलेंस न होने के कारण पिता को कंधे पर ले जाना पड़ा बेटे का शव
Bihar: 3 people dead, at least 12 injured after the bus they were in, rammed into an electricity pole today in Kawakol of Nawada today.
— ANI (@ANI) June 26, 2019
नालंदा जिले में भी बुधवार को पिकअप वैन के सड़क के बीच बने डिवाइडर के टकरा जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.