VIDEO: झांसी में नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां! 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से कर रहे है सफ़र, वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. झांसी से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारियां ढोई जा रही है. इस ट्रैक्टर-ट्रॉली का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. झांसी से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारियां ढोई जा रही है. इस ट्रैक्टर-ट्रॉली का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि ट्रॉली में कम से कम 40 सवारियों को बैठाया गया है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान देख सकते है की ड्राइवर को किसी भी तरह का ट्रैफिक पुलिस का डर नहीं है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Hapur Accident: कांवड़ियों को लेजा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो कांवड़ियों की मौत,10 घायल
ट्रैक्टर ट्रॉली में ढोई जा रही है सवारियां
उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण हुए कई हादसे
बता दें की उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण अब तक कई सड़क हादसे हो चुके है और कई लोगों ने इन हादसों में अपनी जान भी गंवाई है. पिछले वर्ष यूपी के एक मंत्री ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोगों को बैठाने पर पाबंदी की बात कही थी और कहा था की इसपर चर्चा चल रही है. जिससे कि ट्रॉली पर कोई बैठेगा नहीं.
तेज रफ़्तार सड़क से दौड़ रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
इस वीडियो में देखा जा सकता है की ड्राइवर तेज रफ़्तार में ट्रैक्टर चला रहा है और जिसके कारण ड्राइवर ही नहीं दुसरों की जान को भी खतरा है. उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण कई हादसे होते है. जिसके कारण अब ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाम कसने की जरुरत है.