VIDEO: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्स्प्रेस में यात्री के साथ जमकर मारपीट, पीड़ित ने लगाया BJP नेता पर आरोप, झांसी का वीडियो आया सामने
दिल्ली से भोपाल जा रही है वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुए विवाद में एक यात्री के साथ जमकर मारपीट की गई. पीड़ित का आरोप है कि बीजेपी के विधायक और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की.
झांसी, उत्तर प्रदेश: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक आम यात्री के साथ हुई मारपीट ने राजनैतिक तूफान खड़ा कर दिया है. मामला सिर्फ सीट बदलने से शुरू हुआ, लेकिन झांसी स्टेशन पहुंचते-पहुंचते यह झगड़ा हिंसा में बदल गया.जानकारी के मुताबिक, बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा अपने परिवार के साथ वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर रहे थे. विधायक के परिवार के तीनों सदस्यों की सीटें अलग-अलग थीं. विधायक ने अनुरोध किया कि यात्री अपनी सीट बदलकर उन्हें एकसाथ बैठने दें. लेकिन यह मामूली बातचीत जल्द ही बहस में बदल गई.विवाद के बाद जब ट्रेन झांसी स्टेशन पर रुकी, तो अचानक करीब 7-8 लोग कोच में घुसे और यात्री राजप्रकाश. पर हमला कर दिया. आरोप है कि ये लोग विधायक के समर्थक थे.
हमला इतना गंभीर था कि यात्री को नाक से खून आने लगा और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना के बाद कांग्रेस ने भी विधायक पर निशाना साधा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh न्स्स्म क्र हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIRAL VIDEO: दुरंतो एक्सप्रेस में चेकिंग को लेकर TTE और ट्रेन मैनेजर के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
बीजेपी एमएलए के समर्थकों ने की यात्री के साथ मारपीट
पूर्व मंत्री का बयान और सोशल मीडिया पोस्ट
वहीं, वंदे भारत के उसी कोच में यात्रा कर रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि हमला विधायक के समर्थकों ने किया और उन्होंने सीट नंबर 50 पर बैठे यात्री को बुरी तरह पीटा. उनका दावा है कि हमलावर ट्रेन के बाहर से आए थे और यह पूरी तरह से योजनाबद्ध घटना लग रही थी.
विधायक ने खुद को बताया पीड़ित
दूसरी ओर, विधायक राजीव सिंह पारीछा ने घटना से खुद को अलग बताते हुए, दावा किया कि उनके गनर को धमकाया गया और उन्होंने वाद-विवाद से बचने के लिए कोच ही छोड़ दिया था. उन्होंने भी जीआरपी थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
कांग्रेस का हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मामले को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी विधायक के समर्थकों ने यात्री को सिर्फ सीट एक्सचेंज न करने की वजह से पीट डाला. कांग्रेस का आरोप है कि यही है "सुशासन की सच्चाई".
रेलवे में VIP यात्रियों की दबंगई पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि ट्रेन जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी आम नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, खासकर जब राजनेताओं और उनके समर्थकों की दबंगई सामने आए. सोशल मीडिया पर लोग रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.