नई दिल्ली, 14 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीरता से लेने और इस पर राजनीतिक बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को सुबह हुई मंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्होंने सभी को सावधानी बरतने का निर्देश देते हुए अपने मंत्रियों से यह भी कहा कि इस मामले में राजनीति में पड़ने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें : Parliament Security Breach: आरोपी ने विरोध-प्रदर्शन का वीडियो बनाया, इसे कोलकाता के व्यक्ति को भेजा
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से यह भी कहा कि सरकार के लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहिए.