Maharashtra: मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर, हेमंत नगराले को मिली कमान
मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह (Photo Credit-ANI Twitter)

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया घर के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने के बाद संदिग्ध तौर पर सचिन वझे का हाथ होने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच एनआईए कर रही है. वहीं इस केस में अब तक मीडिया के हवाले से खबर थी कि शहर के कुछ बड़े अधिकारियों पर गाज गिरने के साथ ही उनका तबादला भी हो सकता है. मीडिया में आ रही वह खबरें सच हुई हैं. सचिन वझे के केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर

परमबीर सिंह (Param Bir Singh) का ट्रांसफर कर दिया गया है.

परमबीर सिंह के तबादले के बाद शहर की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले (Hemant Nagrale) को दी गई है. परमवीर सिंह का ट्रांसफ़र किये जाने के बाद उन्हें होमगार्ड मंत्रालय में तैनात किया गया है. तबादले से एक दिन पहले मंगलवार देर रात परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने उनके सरकारी आवास पर भी पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि सीएम के साथ कल हुई मुलाकात के दौरान ही मुंबई पुलिस की धूमिल होती छबि को बचाने के लिए यह तय हो गया था कि परमवीर सिंह का मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से तबादला कर दूसरे विभाग में भेजा जाएगा. यह भी पढ़े: Mukesh Ambani Threat Case: एनआईए ने किया बड़ा खुलासा, सचिन वझे ने पहचान छुपाने के लिए नहीं पहनी थी PPE; मर्सिडीज बेंज और 5 लाख रुपये कैश बरामद

बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट से भरी कार मिलने के मामले में पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, पुलिस अधिकारी सचिन वझे की भूमिका संदिग्ध रूप से सामने आ रही है. मंगलवार को एनआईए ने इस बात की पुष्टि की थी कि सीसीटीवी फुटेज में अंबानी के घर के पास पीपीई किट पहने दिखने वाला संदिग्ध शख्स सचिन वझे हैं.

हालांकि एक दिन बाद बुधवार को एनआईए ने जांच के आधार पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सचिन अपने सिर को बड़े रूमाल से ढके हुए सीसीटीवी में दिख रहा है. ताकि कोई उसे पहचान न सके. अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को छुपाने के लिए उसने बड़े साइज का कुर्ता-पजामा पहना था ना कि पीपीई.