सावन (Sawan) का महीना चल रहा है. सावन में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर निकलते हैं. इस बीच, हम आपको ऐसे चार भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कलयुग के 'श्रवण कुमार' हैं. जी हां, हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) के रहने वाले ये चार भाई कलयुग के 'श्रवण कुमार' हैं क्योंकि ये सभी 'श्रवण कुमार' की तरह अपने माता-पिता (Parents) को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा के लिए लेकर आ रहे हैं. आम कांवड़ यात्रियों की तरह इन चार भाइयों ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) से जल उठाया और अब अपने घर पानीपत जा रहे हैं.
माता-पिता को इस तरह कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार ले जाने पर भाइयों ने कहा कि पिछले साल हमारे दो भाइयों ने यह यात्रा पूरी की थी. इस बार माता-पिता को हम चारों भाई कांवड़ यात्रा पर लेकर जा रहे हैं. बता दें कि बांस के बने खंभे के दोनों तरफ बैठने के लिए जगह बनाया गया है और उसमें माता-पिता को बैठाया गया है. यह भी पढ़ें- Sawan 2019: सावन सोमवार के व्रत में फलाहारी व्यंजनों का लें जायका, ये सेहतमंद भी हैं और स्वादिष्ट भी
देखें तस्वीरें-
Shamli: Four brothers from Haryana's Panipat, participating in 'kanwar yatra' reached Shamli today from Uttarakhand's Haridwar by carrying their parents in two baskets, tied to each end of a bamboo pole. They say, "There were two brother last time, this time we are all four." pic.twitter.com/VjvOLTueJa
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
रविवार को ये सभी उत्तर प्रदेश के शामली पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इन भाइयों के सेवाभाव और हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है.