पंचकूला, 27 मई : हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-27 स्थित एक मकान के बाहर खड़ी कार में सात लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. घटना स्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद है. फॉरेंसिक टीम कार के अंदर से सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. इन साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी कि कार के अंदर क्या हुआ था.
पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि छह लोगों को अस्पताल लाया गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि सभी की मौत हो चुकी है. एक अन्य को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है. डीसीपी के अनुसार, जांच चल रही है. लेकिन, प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और कार से सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. यह भी पढ़े : मीठी नदी मामले में गिरफ्तार बिचौलिए से संबंध पर डिनो मौरिया और उनके भाई से पूछताछ
#हरियाणा के पंचकुला में कार सवार 7 लोगों ने जहर खाकर जान दी..ये परिवार #बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने देहरादून से पंचकुला आया था और वापसी के दौरान ऐसा किया..सुसाइड नोट में कर्जे का जिक्र है..#मृतकों में प्रवीण मित्तल, पत्नी, माता–पिता और तीन बच्चे शामिल हैं.. pic.twitter.com/Re7KRK9xUA
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) May 27, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण मित्तल (42) उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे. वे पंचकूला में पांच दिवसीय हनुमंत कथा सुनने के लिए परिवार के साथ आए थे. परिवार में उनके पिता देशराज मित्तल, मां, पत्नी समेत तीन बच्चे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून लौटते हुए यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक मित्तल परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहा था.
पुलिस तहकीकात के लिए मृतकों के स्थानीय निवास देहरादून भी जाएगी. वहां लोगों के साथ पूछताछ की जाएगी. पंचकूला की इस घटना ने दिल्ली में आज से 7 साल पहले बुराड़ी कांड की यादें ताजा कर दी हैं. साल 2018 में बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. मरने वालों में 15 साल से 57 साल के लोग शामिल थे. सभी के शव फांसी पर लटके हुए मिले थे.













QuickLY