पाकिस्तान के नापाक मंसूबे, भीमबेर गली सेक्टर में भारतीय जवानों पर हमले की कर रहा है प्लानिंग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (File Photo: IANS)

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (Border Action Team) बैट (BAT) भीमबेर गली सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों के खिलाफ एक बड़े हमले की योजना बना रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बैट के अलावा एलटी और लश्कर-ए-तोइबा भी जवानों पर स्नाइपर हमले की योजना बना रही है. बैट, स्पेशल फोर्स की स्पेशल सर्विस (एसएसजी) बहुत प्रशिक्षित ऑपरेटरों और आतंकवादियों का गठन करता है जिन्हें विशेष रूप से भारत के खिलाफ सीमा पार करने के लिए तैनात किया जाता है. बैट के सदस्यों को इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है. इन्हें पाकिस्तानी सेना और वायुसेना द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है. इस प्रशिक्षण द्वारा तैयार विशेष सेवा समूह (SSG) के कमांडो सक्रिय रूप से आतंकवादी समूहों के अलावा बैट में भर्ती होते हैं

'बैट'(BAT) का पूरा नाम बॉर्डर एक्शन टीम है. इसके बारे में सबसे पहले पांच और छह अगस्त 2013 को पता लगा था. तब इस टीम ने एलओसी पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया था.

क्या है 'बैट'?

दरअसल 'बैट' पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का एक ग्रुप है. हैरानी की बात ये है कि BAT में सैनिकों जैसी ट्रेनिंग पाए आतंकी हैं. इन्हें एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया जाता है. 'बैट' को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है. यह पूरी प्लानिंग के साथ अटैक करती है. ये टीम पहले खुफिया तौर पर ऑपरेशनों को अंजाम देती थी लेकिन बाद में मीडिया की वजह से खबरों में रहने लगी.

बर्बरता के लिए कुख्यात है बैट

बैट को सीमा पर भारतीय जवानों को निशाना बनाने के लिए ही बुलाया जाता है. बैट टीम घुसपैठ के बाद सबसे करीबी जवान को अपना शिकार बनाते हुए गोली मारकर उन्हें जख्मी करती है. उसके बाद उन्हें सीमापार ले जाकर उन्हे प्रताड़ित करती है और तड़पा तड़पा कर मारती है. ये लोग जवानों के शव के साथ किसी भी हद तक बर्बरता करने के लिए हर वक्त तैयार होते हैं.

पाकिस्तानी सेना देती है विशेष प्रशिक्षण

पाक सेना अपने कैंप में देती है ट्रेनिंग बैट टीम के पास अत्याधुनिक हथियार होते हैं लेकिन ये अपने दुश्मन को जख्मी करने के बाद बर्बरता के लिए चाकू और भालों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें पाकिस्तान की आर्मी कैंप में ही ट्रेनिंग दी जाती है. इन्हें बर्फ, जंगल, पानी, हवा और मैदान में मार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. ये अपने साथ कमांडो की तरह हाई एनर्जी फूड लेकर चलते हैं ताकि किसी भी हालात में ज्यादा दिनों तक मुकाबला कर सकें.

क्या है स्नाइपर अटैक 

स्नाइपर हमला वह हमला होता है जब दूर से किसी गुप्त स्थान पर छिपकर कोई निशानेबाज बंदूकधारी अचानक टारगेट पर हमला करता है. आतंकियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाने के लिए पिछले कुछ वक्त में इस तरह की रणनीति अपनाई है. सूत्रों का कहना है कि स्नाइपर्स आतंकी इतने खतरनाक होते हैं कि बिना नजरों में आए एक ही जगह पर वह काफी समय तक छुपे रह सकते हैं और किसी को मारने के बाद वहीं वापस जा सकते हैं. घाटी में वीआईपी लोगों के लिए स्नाइपर हमला बहुत ही खतरनाक है.