नई दिल्ली, 3 जनवरी : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया. जानकारी के मुताबिक पाक घुसपैठिया गुरदासपुर सेक्टर में हथियार के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गयी है.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8.30 बजे, पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के बीओपी चन्ना के बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग के आगे एक सशस्त्र पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान की ओर से फेंस की ओर आ रहा था. घुसपैठिये के हाथ में हथियार देख जवानों ने उसे चुनौती दी. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: दिल्ली के यमुना बाजार से पुन: शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने चुनौती दी और नहीं रुकने पर उसे मार गिराया. इसके बाद घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है. फिलहाल आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.













QuickLY