पाकिस्तान ने बारामूला जिले में किया सीजफायर का उल्लंघन, 4 नागिरक घायल, सेना का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना के जवान (Photo Credit- IANS )

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) को भारत पड़ोसी मुल्क कहकर हमेशा माफ़ करता आया है. लेकिन वह अपनी नापाक हरकतों से हमेशा बाज नहीं आ रहा है. हालांकि भारतीय सेना हमेशा उसके नापाक हरकतों को लेकर मुंहतोड़ जवाब देती है. पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर ही जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) बारामुला जिले से खबर है कि बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर (Rampur Sector) में आज सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

वहीं खबर है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन के दौरान चार 4 नागरिक घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल है. कहा जा रहा है कि सीजफायर  उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान द्वारा फायरिंग करने के बाद नागरिकों को गोलों लगी है. हालांकि आगे कि जानकारी नही मिल सकी है. उनकी तबियत कैसी है. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के किरनी और शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान के किया सीजफायर का उल्लंघन, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान अवंतीपुरा में एक आतंकी ठिकाने को किया नष्ट

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करना उसके द्वारा पहली बार नहीं है. बल्कि लगातार इस तरह की हरकत करता आया है. पिछले हफ्ते 12 जून की बात है बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट पाकिस्तानी सैनिकों ने को संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की थी. जिसमें 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं एक युवती घायल हुई थी.