नई दिल्ली:आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने मायानगरी मुंबई में कश्मीर (Kashmir) मसले पर आयोजित एक सभा के दौरान कहा है कि साल 2025 के बाद पाकिस्तान भारत का हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने कहा कि 47 के पहले पाकिस्तान (Pakistan) नहीं था. लोग ये कहते हैं कि 45 के पहले वह हिन्दुस्तान था. उन्होंने आगे कहा, "आप लिखकर ले लीजिए, 5-7 साल बाद आप कहीं- कराची, लाहौर, रावलपिंडी और सियालकोट में मकान खरीदेंगे और बिजनेस करने का मौका मिलेगा।"
आरएसएस (RSS) नेता ने कहा कि भारत सरकार ने पहली बार कश्मीर में सख्त लाइन दी है क्योंकि सेना पॉलिटिकल विलपॉवर (राजनीतिक इच्छाशक्ति) पर ऐक्ट करती है. अब विलपॉवर पॉलिटिकली चेंज हो गई. इसलिए हम ये सपने लेकर बैठे हैं कि लाहौर (Lahore) जाकर बैठेंगे और कैलाश मानसरोवर के लिए इजाजत चीन से नहीं लेनी पड़ेगी. यह भी पढ़े-RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- बीफ खाना बंद हो तो रुक जाएगी हिंसा
वही विपक्ष पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश को धोखा देने वालों के खिलाफ कानून लाना चाहिए. भारतीय सेना की तारीफ करते-करते वे सबूत मांगने लगते हैं. मोदी का विरोध करते-करते आई लव यू पाकिस्तान कहने लगते हैं. वे चाहे जेएनयू में पढ़ें या फिर महाराष्ट्र में, देश को नया कानून लाना है.