पाकिस्तान (Pakistan) ने द्विपक्षीय समझौते (Bilateral Agreement) के प्रावधानों के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों (Nuclear Installations) की सूची मंगलवार को भारत (India) के साथ साझा की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले पर प्रतिबंध संबंधी समझौते के अनुच्छेद-2 के तहत यह सूची साझा की गई है. दोनों देशों के बीच यह समझौता 31 दिसंबर, 1988 को हुआ था. बयान के अनुसार, ‘‘विदेश मंत्रालय के कार्यालय में भारतीय उच्चायोग के प्रतिनिधि को पाकिस्तान में मौजूद परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे आधिकारिक तौर पर सौंपी गई.’’
इस बयान के अनुसार, नयी दिल्ली में भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची सुबह साढे़ दस बजे पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रतिनिधि को सौंपी. 31 दिसंबर 1988 में हुआ यह समझौता 27 जनवरी, 1991 से प्रभावी हुआ. यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर के जश्न में हुई बड़ी चूक, 2019 की जगह 2018 की दी बधाई, दुनियाभर में उड़ी खिल्ली
इसके तहत दोनों देश अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एक जनवरी, 1992 से लगातार हो रहा है.