पाकिस्तान नेशनल डे (Pakistan National Day) के मौके पर नई दिल्ली (New Delhi) स्थित पाक हाई कमीशन के बाहर से शुक्रवार शाम को एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. उधर, पाकिस्तान नेशनल डे के इवेंट में मौजूद रहे न्यूज एजेंसी एएनआई के कॉरेस्पॉन्डेंट के मुताबिक, वहां कश्मीर (Kashmir) का कोई भी अलगाववादी नेता (Separatist Leader) नहीं देखा गया. इससे पहले शुक्रवार को ही भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर दिल्ली में उसके उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. उसने इस कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को भी आमंत्रित किए जाने के कारण यह फैसला किया था.
Spot visuals: One person has been detained from outside the High Commission of Pakistan in New Delhi, where Pakistan National Day is to be celebrated today. pic.twitter.com/BGgLqBrYiJ
— ANI (@ANI) March 22, 2019
ANI correspondent attended Pakistan National Day event inside Pakistan High Commission in Delhi, no Kashmiri separatist leader seen.
— ANI (@ANI) March 22, 2019
मंत्रालय ने कहा कि इस्लामाबाद में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में भी कोई भारतीय प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा. पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री स्तर का रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘भारत ने आज होने वाले पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोहों में किसी भी प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया है. पाकिस्तानी उच्चायोग ने हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों को समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया और इसके बाद भारत ने यह फैसला किया.’’ यह भी पढ़ें- भारत सरकार ने किया पाकिस्तान नेशनल डे का बहिष्कार, नहीं भेजेगा अपने प्रतिनिधि
लाहौर प्रस्ताव के मौके पर हर वर्ष 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत का स्पष्ट रूख है कि पाकिस्तानी उच्चायोग या पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बातचीत के किसी भी प्रयास को हल्के में नहीं लिया जाएगा. भारत जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ पाकिस्तान के बातचीत करने का तीखा विरोध करता रहा है. कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस्लामाबाद में हमारा उच्चायोग भी वहां के समारोह में शामिल नहीं होगा.’’
भाषा इनपुट