जम्मू, 22 दिसंबर: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार चौथे दिन मंगलवार को संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि मंगलवार को सुबह लगभग 9.30 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से फायरिंग करके और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान पिछले चार दिनों से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को संघर्षविराम का उल्लंघन ऐसे समय पर हुआ है जब अधिकारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के लिए वोटों की गिनती में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें: J&K DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी की 280 सीटों के लिए मतगणना आरंभ, सुरक्षाबल किए गए तैनात
5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव हुआ है. इस वर्ष की शुरुआत के बाद से, पाकिस्तान ने 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय संघर्षविराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आया है. जनवरी 2020 से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा 3,200 से अधिक इस तरह के संघर्ष विराम उल्लंघन में कम से कम 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.