जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने शुक्रवार को संघर्ष विराम का फिर किया उल्लंघन, मोर्टार से दागे गए गोले
भारतीय सेना (Photo Credit: ANI)

जम्मू, 7 अगस्त: पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद (Devendra Anand) ने कहा कि शुक्रवार को सुबह लगभग 6.30 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दाग कर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है. गुरुवार को पाकिस्तान ने मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पिछले पांच दिनों के दौरान शुक्रवार को संघर्ष विराम उल्लंघन लगातार पांचवां उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें: Manoj Sinha To Be New Lt Governor of Jammu and Kashmir: मनोज सिन्हा होंगे जम्मू-कश्मीर के नए एलजी, राष्ट्रपति ने स्वीकारा गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा

इस साल पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर 2,720 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 21 नागरिक मारे गए हैं और 94 अन्य घायल हुए हैं. राजौरी जिले में 1 अगस्त को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक जवान सिपाही रोहिन कुमार शहीद हो गए थे.