इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झोक यार खान इलाके में एक यात्री वैन और कार के बीच टक्कर में कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को एक तेज रफ्तार यात्री वैन एक कार से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस को टाटा को मुआवजा राज्य के खजाने से नहीं, बल्कि पार्टी फंड से देना चाहिए: सुवेंदु अधिकारी
उन्होंने बताया कि घायलों में से एक ने नजदीकी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद, पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया.