Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को एक अहम बयान जारी किया है. एनआईए ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी किए गए तीन हमलावरों के स्केच की पहचान की पुष्टि अब तक नहीं हुई है और यह स्केच फिलहाल समीक्षा के दौर में हैं. NIA ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि स्केच में दिखाए गए आतंकी दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय हैं.
एजेंसी ने इन रिपोर्ट्स को "भ्रामक और जांच को प्रभावित करने वाली" बताया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह की अटकलों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.
ये भी पढें: Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकवादियों की पहचान के बारे में ठोस सबूत जुटाए; एनआईए
पहलगाम आतंकवादियों के स्केच की समीक्षा की जा रही है: NIA
Upadte on Investigations in Pehalgam Case and Clarification regarding Speculations on Pehalgam Terror attack pic.twitter.com/MLJUbMJIml
— NIA India (@NIA_India) June 24, 2025
आतंकियों के 2 पनाहगार जा चुके हैं जेल
इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इन पर पहलगाम आतंकियों को पनाह देने का आरोप है. एनआईए कोर्ट, जम्मू ने यह आदेश दिया है. पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपियों ने हमलावरों के बारे में कुछ अहम जानकारियां साझा की हैं.
इसके साथ ही, चश्मदीदों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को मिलाकर एनआईए एक गहन जांच कर रही है.
'अफवाहों से बचें, जांच में सहयोग करें'
एनआईए ने दोहराया कि आतंकी स्केच जांच का सिर्फ एक हिस्सा हैं और अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है. सभी सुरागों को ध्यानपूर्वक परखा जा रहा है और जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाएगी.
एजेंसी ने सभी से आग्रह किया है कि अफवाहों से बचें और जांच की निष्पक्षता बनाए रखने में सहयोग करें. सही समय पर पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.













QuickLY