Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकवादियों की पहचान के बारे में ठोस सबूत जुटाए; एनआईए

नयी दिल्ली, 24 जून : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को कहा कि उसने पहलगाम आतंकवादी हमले में संलिप्त आतंकवादियों की पहचान के बारे में ठोस सबूत जुटाए हैं. संघीय एजेंसी ने यह भी कहा कि उचित समय पर विवरण को सार्वजनिक किया जाएगा. आतंकवाद रोधी एजेंसी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही है जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनआईए ने रविवार को दो स्थानीय लोगों- परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को हमले में संलिप्त तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. एनआईए ने एक बयान में कहा कि तीनों पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हैं. एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को सोमवार को जम्मू की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : कनिष्क बरसी: कनाडा, आयरलैंड के राजनयिकों ने पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की

बयान में कहा गया, ‘‘एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान के बारे में ठोस सबूत जुटाए हैं. इसमें पीड़ितों के बयान, वीडियो फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी किए गए स्केच शामिल हैं. इन सभी सबूतों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया जा रहा है. एनआईए इस स्तर पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.’’ इसमें कहा गया है कि आतंकवादियों की पहचान और अन्य विवरण उचित समय पर सार्वजनिक किए जाएंगे. एनआईए ने कहा कि अपराधियों की पहचान से संबंधित कुछ मीडिया कवरेज अटकलें और भ्रामक हैं.