OYO ने NCLT को पत्र लिखकर होटल, रेस्तरां के शीर्ष संगठन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
OYO (Photo: Facebook)

नयी दिल्ली, 5 जनवरी: ‘ऑनलइन’ होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली ओयो ने होटल एवं रेस्तरां संगठनों के महासंघ (एफएचआरएआई) के सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण को पत्र लिखा है.

कंपनी ने मामले में एफएचआरएआई की कार्यकारी समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि ये लोग होटल उद्योग को ‘धमकाने और परेशान करने’ के लिये हरसंभव उपाय कर रहे हैं.

इस बारे में एफएचआरएआई को ई-मेल भेजकर टिप्पणी मांगी गयी, लेकिन उनकी तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला. ओयो ने एनसीएलटी को दिये गये प्रतिवेदन में आरोप लगाया है कि एफएचआरएआई के वर्तमान सदस्य ‘देश में पूरे होटल उद्योग को परेशान करने, डराने और धमकाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. एफएचआरएआई का जो उद्देश्य है, उसे उसके उलट चलाया जा रहा है.’

कंपनी ने पत्र में दावा किया है कि एफएचआरएआई की वर्तमान कार्यकारी समिति के सदस्यों के मौजूदा आचरण को जारी रखने की अनुमति दी जाती है, इससे देश का पर्यटन और होटल क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा. ओयो ने एनसीएलटी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘अंतत: इसका देश में पर्यटन उद्योग के विकास और निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)