पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रास्ते 100 से अधिक आतंकवादी भारत (India) में घुसपैठ करने की तैयारी में हैं. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली (Delhi) सहित देश के कई शहरों में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान सहित लगभग 100 पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादी जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अलावा इन शहरों में बड़े हमलों को अंजाम देने के इरादे से घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान स्थित समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तहत अफगानिस्तान (Afghanistan) से 15 आतंकवादी वर्तमान में पीओके में लीपा घाटी में मौजूद हैं.
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो की एक कंपनी छोटे समूहों में टूट गई है और अब ये जम्मू कश्मीर में केरन और पुंछ सेक्टरों के सामने पीओके में तैनात हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने समूह सक्रिय हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, संकेत है कि आने वाले दिनों में आतंकवादियों द्वारा भारत में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश होगी. दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती रऊफ असगर ने जैश के बहावलपुर स्थित मुख्यालय में 19 और 20 अगस्त को आतंकी एजेंडे पर बैठक की थी.
खुफिया रिपोर्ट में पता चला है कि नियंत्रण रेखा से लगी पाकिस्तानी सीमा के लीपा वैली स्थित लॉन्च पैड पर संगठन जैश के 15 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. इसलिए पाकिस्तान गोलाबारी कर रहा है. सुरक्षा बलों ने भी नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान सेना की फायरिंग पैटर्न में बदलाव देखा है, जो आतंकियों के घुसपैठ कराने के इरादे से किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान को लगा 2019 का बड़ा झटका, FATF ने ब्लैक लिस्ट में डाला PAK का नाम
दरअसल, पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का ’अंतर्राष्ट्रीयकरण’ करने के लिए एक फ्रेमवर्क स्थापित करना चाहता है, खासकर अगर कोई आतंकी हमला होता है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान कहता रहा है कि वह केवल कश्मीरियों को नैतिक समर्थन दे रहा है. लेकिन धन, समर्थन और निर्देश के बिना हमले को अंजाम नहीं दिया जा सकता है.