बृहन्मुंबई नगर निगम ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर शुक्रवार को सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राज्य सरकार ने पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 23 नवंबर से और बाद में छोटी कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन कोरोना के नए मामलों और दिवाली के बाद होने वाली मौतों को देखते हुए बीएमसी ने 31 दिसंबर तक उस आदेश को लागू न करने के खिलाफ फैसला किया है.
साथ ही राज्य सरकार ने स्थानीय जिला प्रशासनों को कोविड-19 को लेकर जमीनी स्तर के आधार पर उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय लेने की जिम्मेदारी दी है. तब तक सभी स्कूल वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कक्षाएं लेते रहेंगे. यह भी पढ़े: Covid-19 Vaccine Update: Oxford University का कोविड-19 टीका अधिक आयु के लोगों के लिए ‘उत्साहजनक’
All schools in BMC jurisdiction to remain closed till 31st December. The decision has been taken in the wake of rise in #COVID19 cases in Mumbai. Schools will not re-open on November 23rd: Mumbai Mayor Kishori Pednekar
(File photo) pic.twitter.com/rrdIenFotQ
— ANI (@ANI) November 20, 2020
कोरोना प्रकोप शुरू होने के बाद से ही देश में मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. यहां 10,627 मौतें हुईं और 2,72,455 मामले सामने आए. अब यहां राज्य और नागरिक प्राधिकरण ने दूसरी लहर की आशंका जताई है.