
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद है. कई बार खुलेआम चोरी की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक चोरी की घटना सामने आई है. सड़क पर लोगों के साथ खड़े दुल्हे के चाचा से दो आरोपियों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए. घटना लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला फ्लाईओवर के पास हुई है. खुलेआम हुई इस चोरी के कारण परिवार के लोग भी हैरान है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
बताया जा रहा है की इस बैग में 3.50 लाख रूपए थे. वीडियो में देखा जा सकता है की ,' सड़क के किनारे दुल्हे के चाचा कुछ लोगों के साथ खड़े होते है, इस दौरान दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आते है और हाथ से बैग छीनकर फरार हो जाते है. बैग छीनते ही पीड़ित शोर मचाते है, लेकिन तब तक दोनों बदमाश तेज रफ़्तार से भाग जाते है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @lokeshRlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ghaziabad: शादियों में चोरी करने वाले गैंग का आतंक, CCTV में कैद हुआ चोर
दुल्हे के चाचा के हाथ से छीना रूपए का बैग
#Ghaziabad के लोनी कस्बा चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश दूल्हे के चाचा से भाग छीनकर फरार हो गए, बैग में साढ़े 3 लाख कैश था, इन दिनों पुलिस शराब के ठेकों के बाहर शराब पीने वालों पर कार्रवाई में व्यस्त है। @Uppolice pic.twitter.com/84FjHoRMyT
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) January 21, 2025
क्या है मामला ?
नई दिल्ली में रहनेवाले इंद्रपाल सिंह ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक़ उन्होंने अपने बेटे की शादी लोनी में तय की थी. उनके बेटे की बारात लोनी पहुंची थी.लड़की वालों ने बरात को रोकने का इंतजाम बंथला फलाईओवर के पास मैरिज होम में कर रखा था. शादी की रस्म चल रही थी. वह अपने भाई किरणपाल व अन्य मेहमानों के साथ किसी काम से मैरिज होम के बाहर गेट पर आए. वह सभी एक दूसरे के साथ बात कर रहे थे. उनके हाथ में बैग थी. जिसमें करीब साढ़े तीन लाख रुपये रखे थे. उन्होंने बैग अपने भाई किरणपाल को सौंप दिया. इसके बाद वह कुछ करने लगे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके भाई के पास आकर रुके. बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भागने लगे. उनके भाई ने शोर मचाया और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए और मौके से भाग गए.
पुलिस का बयान
इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए है. लोनी के एसीपी सूर्यबली मोर्य ने जानकारी दी है कि ,' शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.