नई दिल्ली, 11 फरवरी 2021. आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतें बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में प्याज (Onion Price Hike) लोगों के आंसू निकाल रहा है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली (Delhi) में प्याज के दामों में इजाफा हुआ है. जिसके चलते प्याज की कीमतें 50 रुपये किलो से अधिक में बिक रहा है.
दिल्ली के गाजीपुर मंडी में प्याज के थोक दाम बढ़ने से प्याज महंगी हो गई है. एक प्याज व्यापारी ने बताया कि अब यहां प्याज 30-40 रुपए किलो हो गया है तो यह बाज़ार में 50-60 रुपए किलो बिकेगा. महाराष्ट्र से प्याज कम आ रहे हैं इसलिए महंगा हुआ है. यह भी पढ़ें-Onion Prices in Mumbai: त्योहारी सीजन में प्याज कि कीमतों ने एक बार फिर से रुलाया, मुंबई में दाम हुआ 80 से 90 रुपये किलो
ANI का ट्वीट-
दिल्ली: गाज़ीपुर मंडी में प्याज के थोक दाम बढ़ने से प्याज महंगी हो गई है।
एक प्याज व्यापारी ने बताया, "अब यहां प्याज 30-40 रुपए किलो हो गया है तो यह बाज़ार में 50-60 रुपए किलो बिकेगा। महाराष्ट्र से प्याज कम आ रहे हैं इसलिए महंगा हुआ है। pic.twitter.com/di0uRq7z72
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
ज्ञात हो कि प्याज के दामों में इजाफा होने की वजह सर्दियों में फसलों का खत्म होना है और नई फसल अभी बाजार में आयी नहीं है. प्याज के दाम बढ़ने का असर हर तरफ पड़ा है. होटलों में सलाद के नाम पर प्याज देने की बजाय वहां खीरा, गाजर और मूली प्लेट में मिल रही है.