श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय जवानों की चौकियों को निशाना बनाया. उरी सेक्टर (Uri Sector) में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा एक महिला की भी जान चली गई.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र से पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी कर रहे हैं और मोर्टार के गोले दाग रहे हैं. उरी सेक्टर में एक जूनियर कमिशन अधिकारी (सूबेदार) शहीद हो गया. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों की ओर से दागे गए गोले असैन्य क्षेत्रों में भी गिरे जिसमें दो नागरिक घायल हो गए. इनमें से चुरुनंदा गांव निवासी महिला नसीमा (23) की बाद में मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियों को बुलाया वापस
Kashmir Zone Police: One civilian woman killed due to firing from Pakistan at Churanda in Uri.
— ANI (@ANI) December 25, 2019
संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा से लगे हाजीपीर का दौरा किया था. सूत्रों ने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन करके पाकिस्तान छद्म युद्ध के जरिए भारत में घुसपैठ कराना चाहता है.
दरअसल पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए अक्सर सीमा पर गोलीबारी करती है. पिछले हफ्ते सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)