जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Trilochan Singh Wazir (photo credits : Twitter)

नई दिल्ली, 15 सितम्बर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) विधान परिषद के पूर्व सदस्य त्रिलोचन सिंह वजीर ( Trilochan Singh Wazir) की कथित हत्या के मामले में जम्मू से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. 67 वर्षीय वजीर नौ सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के बसई दारापुर में एक फ्लैट के शौचालय में मृत पाए गए थे. यह भी पढ़े: Dabholkar Massacre: महाराष्ट्र अदालत ने पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए

पुलिस के मुताबिक, जम्मू से गिरफ्तार आरोपी राजू चौधरी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वजीर की तीन सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और घटना के वक्त चार और लोग मौजूद थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनसी के पूर्व नेता वजीर को भी मारे जाने से पहले नशीला पदार्थ दिया गया था. वह 1 सितंबर को दिल्ली आए थे और अपने परिचित हरप्रीत सिंह और उसके दोस्त हरमीत सिंह, जो कि जम्मू का मूल निवासी है, उसके साथ बसई दारापुर इलाके में अपने किराए के फ्लैट में रह रहे थे.

वजीर 3 सितंबर को दो दिनों में कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन, जब वह 2 सितंबर को लापता हो गए, तो उसके परिवार ने जम्मू पुलिस से संपर्क किया, जिसने दिल्ली के अपने समकक्षों से लापता व्यक्ति की जांच करने का अनुरोध किया. छह दिन बाद 9 सितंबर को उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. इसके बाद कई टीमों का गठन किया गया और दो संदिग्धों - हरप्रीत सिंह और हरमीत सिंह को पकड़ने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान चलाया गया. हरप्रीत और हरमीत दोनों अभी भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है.