
मुंबई, महाराष्ट्र: भारतीय रेल ने एक बड़ी पहल करते हुए मुंबई मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड एटीएम शुरू किया है. एसी चेयर कार कोच में एटीएम को लगाया गया है. ये भारत की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है. जिसमें ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा शुरू की गई है. इस एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से पैन्ट्री स्पेस में लगाया गया है. इसके साथ ही इसे शटर दरवाजे से सुरक्षित किया गया है.
जो ट्रेन के चलते समय भी सुरक्षित रहेगा और लोग आसानी से इसके पास जा सकेंगे. ये एटीएम बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ओर से लगाया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Local Trains: मुंबई में लोकल की भीड़ कम करने के लिए बढ़ाई जाएगी 300 फेरियां, यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे मंत्री ने दी जानकारी
मनमाड में हुआ अपग्रेड
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ यह अपग्रेडेशन मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया, जहां सफर के दौरान एटीएम को चालू रखने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपकरणों के साथ निर्दिष्ट कोच को अपग्रेड किया गया. चलती ट्रेन में मशीन को सुचारू तरीके से काम करने के लिए पर्याप्त इलेक्ट्रिसिटी और स्ट्रक्चरल एडजस्टमेंट किए गए हैं.
पंचवटी एक्सप्रेस एक डेली ट्रेन है
मुंबई से मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12109, एक डेली एक्सप्रेस ट्रेन है जो मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मनमाड जंक्शन तक चलती है.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी का बयान
इसको लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ स्वप्निल नीला ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि एटीएम सफलतापूर्वक लगाया गया है. उन्होंने कहा, 'आज सुबह ट्रेन एटीएम कोच के साथ मुंबई पहुंची. यह एक अनोखी पहल है और हमें उम्मीद है कि यह यात्रियों के लिए एक अच्छी सुविधा के रूप में काम करेगी.